Wednesday, 22 March 2017

प्रतिपदा निर्णय
अमायुक्ता न कर्तव्या प्रतिवत्पूजने मम।
मुहूर्तमात्रा कर्तव्या द्वितीयादिगुणान्विता।।
अमावस्या से युक्त प्रतिपदा में पूजन न करे, मुहूर्त मात्र भी द्वितीया से युक्त करें।
अमायुक्ता न कर्तव्या प्रतिपच्चण्डिकार्चने।
आदि आदि लिखा है कि अमावस्या से युक्त प्रतिपदा ग्रहण न करे। द्वितीया से युक्त ही प्रतिपदा सुख देने वाली है।
परन्तु दूसरे दिन प्रतिपदा मुहूर्त मात्र होनी चाहिए।
इस नव वर्ष में 29 मार्च को प्रतिपदा सूर्योदय को स्पर्श भी नहीं करती है इसलिए अमायुक्ता ही ग्रहण करनी होगी।
जिसका प्रमाण
अमायुक्ता प्रकर्तव्या, इत्यादिनि नृसिंहप्रसादे वचनानि।
अन्य
परदिने प्रतिपदोत्यन्तासत्त्वे तु दर्शयुताsपि पूर्वैव ग्राह्या।
दूसरे दिन प्रतिपदा अत्यंत सर्वथा न रहने पर अमायुक्त भी पूर्वा ही ग्रहण करें।