Thursday, 15 June 2017

शनि वक्री होकर वृश्चिक राशि में

शनि वक्री होकर वृश्चिक राशि में बुधवार, 21 जून 2017 को प्रातः 5.03 पर प्रवेश करेगा, उस समय चंद्र मेष राशि पर होने से विभिन्न राशि के जातकों पर निम्न प्रभाव पड़ेगा।
तुला राशि के जातकों के ताम्र पाद पर पनोती लक्ष्मीदायक रहेगी।
वृश्चिक राशि के जातकों के सुवर्ण पाद पर पनोती चिंता कारक रहेगी।
धनु राशि के जातकों के चांदी के पाद पर पनोती धनदायक रहेगी।
मेष राशि के जातकों के सुवर्ण पाद पर पनोती चिंताकारक रहेगी।
सिंह राशि के जातकों के चांदी के पाद पर पनोती धनदायक रहेगी।