Saturday, 19 November 2016

श्रीमाल नगर की प्रतिभाओं का पुष्कर में हुआ सम्मान

भीनमाल।
श्रीमाल नगर की प्रतिभाओं का पुष्कर में हुआ सम्मान
अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर द्वारा भीनमाल की विविध क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है।
राष्टीय अध्यक्ष चिरंजीलाल दवे ने बताया कि तीर्थराज पुष्कर में पंच दिवसीय स्नेह मिलन समारोह में 12 नवम्बर को आयोजित अखिल भारत स्तरीय सम्मान समारोह में न्यायाधीश महेन्द्र कुमार दवे के मुख्य आतिथ्य में समाज रत्न से विभूषित श्रीनिवास श्रीमाली द्वारा ब्रह्मकर्म पुस्तक के प्रकाशक शास्त्री प्रवीण त्रिवेदी को ब्रह्मनारायण स्मृति पुरस्कार से, सुरेन्द्र त्रिवेदी को समाज सेवा पुरस्कार से एवं रामचंद्र एच दवे को श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दिनेश दवे नवीन, गजेन्द्र दवे, लीलाधर व्यास, जटाशंकर त्रिवेदी, महेन्द्र दवे, मार्कण्ड दवे, भरत दवे, रवि दवे, वैभव त्रिवेदी, कार्तिक त्रिवेदी, चंदन दवे, राजेश व्यास, रेखा त्रिवेदी, भावना दवे, जोशना दवे, पुष्पा त्रिवेदी, हेमलता दवे, सोनल दवे, आदि पूरे भारत से श्रीमाली बन्धु, माता व बहिनें उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment